Gemini से हुई आपकी बातचीत का इस्तेमाल करता है गूगल! रोकने के लिए अपनाएं ये तरीका, रहेंगे सेफ

0

इस समय मार्केट में कई AI चैटबॉट मौजूद हैं, जिसमें से एक Google Gemini भी है। एआई चैटबॉट की मदद से लोग अपने कई काम आसान बना सकते हैं।पढ़ाई से संबंधित सवाल से लेकर अपने मन की बात तक, लोग एआई चैटबॉट से कई तरह की बातचीत करते हैं। क्या आपको पता है कि आपकी पर्सनल बातचीत का यूज चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। जी हां, बता दें कि Google डिफॉल्ट रूप से अपने अपकमिंग AI मॉडलों को ट्रेनिंग देन करने के लिए Gemini के साथ आपकी बातचीत का यूज करता है। इसका मतलब है कि आपने Google के AI चैटबॉट Gemini से जो भी बातचीत की है, उसका यूज किया जा रहा है। हालांकि, आप इसे रोक सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में मामूली बदलाव करने होंगे। अगर आप भी नहीं चाहते हैं कि गूगल आपके और Gemini के बीच हुई बातचीत का यूज कर पाए तो आप नीचे बताए गए तरीके से इसे हटा सकते हैं।

Google Gemini की सेटिंग में मिलता है यह ऑप्शन

Google Gemini के साथ हुई अपनी पर्सनल बातचीत को ट्रेनिंग के लिए यूज होने से रोकना चाहते हैं तो आपको Gemini App Activity फीचर को ऑफ करना होगा। यह ऑप्शन आपको सेटिंग में दिखाई देगा। इस ऑप्शन को वेबसाइट या फिर एंड्रॉयड और iOS ऐप दोनों की सेटिंग में जाकर ऑफ किया जा सकता है। हालांकि, वेबसाइट और ऐप के लिए अलग-अलग स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

वेबसाइट के लिए अपनाएं यह तरीका

  1. ​Google Gemini के इस फीचर को ऑफ करने के लिए डेस्कटॉप पर जाकर कोई भी ब्राउजर ओपन करें।
  2. उसके बाद Gemini.Google.com वेबसाइट पर जाएं। अब यहां अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन कर दें।
  3. अब पेज के लेफ्ट साइड में आपको एक थ्री-बार आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  4. फिर सेटिंग एंड हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  5. इसके बाद आपको एक्टिविटी पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आप नए सेटिंग पेज पर पहुंच जाएंगे।
  6. अब यहां आपके Gemini Activity के सामने बने ऑप्शन पर टैप करके इसे ऑफ कर दें। ​

मोबाइल ऐप के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  1. ​आपको अपने फोन में ऐप ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें। यह सबसे ऊपर राइट साइड में मिलेगा।
  3. फिर आपको Gemini Apps Activity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब ऊपर बताए गए तरीके से एक्टिविटी को ऑफ कर दें।

जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पहले से सेव हुए डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं। गूगल आपकी Gemini एक्टिविटी को अपने सर्वर से हटाने से पहले 72 घंटों तक सेव रखता है। इसके अलावा, अगर आपके पास कई Google अकाउंट हैं, जिनसे आप Gemini का यूज करते हैं, तो Gemini को आपकी बातचीत पर नजर रखने से रोकने के लिए हर एक के लिए यह प्रोसेस फॉलो करना होगा। बता दें कि गूगल जल्द इस सेटिंग के नाम को बदल सकता है। अपडेट के बाद यह ऑप्शन Keep Activity नाम से दिखेगा। हालांकि, प्रोसेस यही रहेगी। इस तरह आप Gemini के साथ हुई अपनी बात को सेफ रख सकते हैं और कोई भी उसका यूज नहीं कर पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here