Google बदल रहा सर्च करने का तरीका, अब AI देगा आपके हर सवाल का जवाब

0

गूगल ने पिछले कई वर्षों से सर्च सेगमेंट में अपने पैर जमाए हुए हैं। हमें कुछ भी ढूंढना होता है तो सबसे पहला ख्याल गूगल बाबा का ही आता है। गूगल पर सर्च करना तो आप सभी को आता ही होगा। लेकिन अब इसका तरीका पूरी तरह से बदल दिया गया है। AI आधारित गूगल सर्च को इस वर्ष मई में Google के एनुअल मेगा-इवेंट Google I/O के दौरान पेश किया गया था। अब इसे भारत के साथ-साथ जापान में भी उपलब्ध करा दिया गया है। पहले यह केवल अमेरिका में उपलब्ध था।

Google ने की घोषणा:
Google ने घोषणा करते हुए कहा है कि इस हफ्ते अमेरिका के बाहर भारत और जापान में सर्च लैब्स लॉन्च की जा रही हैं जिससे लोगों को किसी भी सब्जेक्ट के बारे में जानने के लिए बेहतर तरीका प्राप्त होगा। साथ ही कहा कि इसमें भारत के लिए भी एक स्पेशल सर्विस दी गई है। इसमें अंग्रेजी और हिंदी के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। बता दें कि यह सुविधा गूगल के चैट बार्ड से काफी अलग है क्योंकि इसमें एक ऐसी पर्सनेलिटी है जो ह्यूमन की तरह बात कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here