Google Meet पर एक सिर्फ घंटे मिलेगी फ्री वीडियो कॉलिंग सर्विस, नॉनस्टॉप कॉलिंग के लिए देने होंगे पैसे

0

गूगल ने अपने फ्री जीमेल अकाउंट्स पर गूगल मीट की अनलिमिटेड ग्रुप वीडियो कॉल सर्विस को खत्म कर दिया है। अब यूजर्स को केवल एक घंटे के लिए ही मुफ्त ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले यह सर्विस सभी को 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध थी। अब यूजर्स को नॉनस्टॉप कॉलिंग के लिए प्लान खरीदना होगा। गूगल वर्कस्पेस मेंबरशिप के लिए करीब 750 रुपए हर महीने देने होंगे।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गूगल ने यह कैप पिछले साल सितंबर में ही हटा दी थी। पिछले एक साल में फ्री गूगल मीट यूजर्स के निजी खाते भी इस मंच से ग्रुप कॉलों का लाभ ले रहे थे। महामारी के चलते गूगल मीट ने इस कैप को सितंबर, 2020 में वापस ले लिया था।

अब गूगल ने वसूली के नियम को फिर से लागू करने का फैसला लिया है। पिछले कुछ सालों से जीमेल के फ्री यूजर्स भी इस मंच का काफी इस्तेमाल कर पा रहे थे। हालांकि अब ऐसा नहीं हो सकेगा और उन्हें एक घंटे से अधिक इसका इस्तेमाल करने पर इसका एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here