कोरोना महामारी आने के बाद लोग घरों से कम ही बाहर निकले हैं और वीडियो कॉलिंग पर ज्यादा निर्भर हुए हैं। ऑफिस से जुड़े कामों के लिए Google meet जैसे एप का उपयोग बढ़ा है। इसके साथ ही Google अपने ऑनलाइन वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म के इंटरफेस में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके जरिए यूर्जस अब ज्यादा आसानी से सेटिंग्स और फीचर का ऑप्शन यूज कर पाएंगे। अब यूजर्स को नीचे एक नया बार मिलेगा जो कॉल के दौरान हमेशा विजिबल रहेगा। इसके जरिए आप सभी ऑप्शंस आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। ऐसे में आपको इन विकल्पों के लिए सेटिंग्स में जाकर बार-बार सर्च नहीं करना पड़ेगा।
Google Meet के नए कंट्रोल बार में बाएं कॉर्नर पर मीटिंग कोड दिखाई देगा। स्क्रीन के पूरा ओपन होने पर नीचे बाईं ओर एक क्लॉक दिखाई देगा। वहीं माइक्रोफोन, कैमरा, कैप्शंस, हैंड रेज, प्रेजेंटेशन कंट्रोल, अन्य ऑप्शन और हैंग अप बटन अब बीच में होंगे। लीव बटन दाहिने ओर कैमरा और माइक बटन से दूर मिलेगा। इससे अगर माइक या कैमरा बंद करते समय आप आस पास भी टच करते हैं तो आपका कॉल नहीं कटेगा। मीटिंग डिटेल्स जैसे जॉइनिंग इन्फो, पीपुल पैनल, चैट पैनल और ब्रेकआउट रूम के लिए एक्टिविटी पैनल, पोल्स, Q&A और अन्य चीजें Google Meet स्क्रीन के दाहिने ओर होंगी।
होस्ट का कंट्रोल अब और ज्यादा
अब आप Google Meet अपने प्रेजेंटेशन को अनपिन कर सकते हैं और टाइल में देख सकते हैं। इससे आपको अन्य पार्टीसिपेंट्स को देखने का मौका मिल जाता है। आप अपने प्रेजेंटेशन में किसी भी ऑडियो को म्यूट कर सकते हैं। इसमें मीटिंग से प्रेजेंटेशन को रिमूव करने का भी ऑप्शन है।
अब प्रेजेंटेशन में भी दिखेगा सेल्फ व्यू
अब मीटिंग के दौरान अगर किसी ने जॉइन किया है या प्रेजेंटेशन को जोड़ा गया है तो आपका सेल्फ-व्यू अपने आप ग्रिड में जोड़ दिया जाएगा। आपके इसे ग्रिड और फ्लोटिंग पिक्चर में स्विच करने का ऑप्शन होगा। आप जो भी विकल्प चुनते हैं उसे आगे के लिए सेव कर लिया जाएगा। इसमें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी दिया गया है। कुछ मामलों में आपको सेल्फ-व्यू ग्रे बार्स के साथ बॉटम में दिखाई दे सकता है जिससे आप सभी चीजों को देख सकें।