Google Pay से करें आसानी से NFC Payments,जानें कैसे करेगा काम

0

गूगल पे (Google Pay) एक सुरक्षित यूपीआई एप है। कैशलैस ट्रांजेक्शन की दुनिया में कंपनी ने अच्छी जगह बना ली है। समय के साथ गूगल (Google) इसमें सुविधाएं बढ़ाती जा रही है। एनएफसी पैमेंट का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए एप में डेबिट और क्रेडिट कार्ड को जोड़ना होता है। गूगल पे एक्सिस वीजा कार्ड, कोटक वीजा कार्ड, स्टेट बैंक वीजा कार्ड, फेडरल वीजा डेबिट कार्ड और एचएसबीसी कार्ड को सपोर्ट करता है। अगर किसी के पास गूगल पे को सपोर्ट करने वाला कार्ड है। तो इसे एप में जोड़ सकते हैं।

आइए जानते NFC Payments कैसे करेगा काम

1. सबसे पहले गूगल पे एप को ओपन करें।

2. एप में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

3.Set Up Payment Methods में बैंक अकाउंट और डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें।

5. कार्ड नंबर, एक्सपायरी तारीख, सीवीवी और नाम दर्ज कर सेव करें।

गूगल पे कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए बैंक से संपर्क करता है। एक बार भी पूरी प्रोसेस होने पर एक्टिव पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें। ऐसा करने के बाद गूगल पे पर टैप एंड पे (Tap to pay) का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस मैनेजर को एक्टिव करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here