Google Pixel 7a स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही 6a पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

0

भारत समेत पूरे वैश्विक बाजार में Google Pixel 7a को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है और यह गूगल की सबसे किफायती फोन है। इसका डिजाइन Pixel 7 और 7 Pro के जैसा है लेकिन देखने में थोड़ा ज्यादा प्रीमियम लगता है। Google ने इसे अपने Tensor G2 प्रोसेसर चिप के साथ उतारा है। इसमें आपको पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा

Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है और स्क्रीन कॉर्निंग ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। Pixel 7a चारकोल, ओसियन और स्नो कलर में आता है। Pixel 7a में Google का Tensor G2 प्रोसेसर है और 8GB के रैम के साथ 128GB का UFS3.1 स्टोरेज मिलता है, जो नॉन-एक्सपेंडेबल है। इसकी बैटरी 4,300mAh की है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

Pixel 7a में 64MP मेन (f/1.89, OIS) और 13MP अल्ट्रावाइड (f/2.2, 120-डिग्री FOV, ऑटोफोकस) रियर विथ डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें आप 4K@60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें फोटो अनब्लर और मैजिक इरेजर जैसी टूल्स भी उपलब्ध है। अन्य फीचर्स में डुअल स्पीकर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी वर्जन 3.2 और 5जी सपोर्ट भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here