Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वेब सीरीज ‘तांडव” को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में 20 जनवरी को जहां तांडव के निर्माता, निर्देशक व लेखक के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज हो चुकी है। बावजूद इसके हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हिंदू सेना व अखिल भारत हिंदू महासभा के बाद अब हिंदू जागरण मंच भी तांडव के विरोध में सड़क पर उतर आई है। गुरूवार को हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने महाराज बाड़े पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने तांडव के विरोध में जमकर नारेबाजी की व फिल्म बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विनायक गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोग हुजरात कोतवाली थाना पहुंचे। जहां सीएसपी आत्माराम शर्मा को तांडव के निर्माताओं पर एफआइआर करने के लिए आवेदन दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए तत्काल एफआइआर नहीं की कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से पूछकर ही मामला दर्ज कर सकेंगे। थाने की पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के लिए केवल एक घंटे का समय दीजिए। मगर अंतत: मामला दर्ज नहीं हुआ, जिसके बाद हिंदू जागरण मंच से काफी देर तक विवाद होता रहा। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विनायक गुप्ता का कहना है कि शहर के अन्य हिंदू संगठनों व धर्मप्रेमियों को एकजुट कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत तांडव वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता व अभिनेत्रियों के पुतले जलाए जाएंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिसकी भी भावनाएं ‘तांडव” के कारण आहत हुई हैं, वे सभी एफआइआर कराने का अधिकार रखते हैं। पूर्व के ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन पर देश भर के 100-100 थानों में मामले दर्ज हुए हैं। यदि पुलिस हिंदू जागरण मंच द्वारा कराई जा रही एफआइआर दर्ज नहीं करती है, तो शहर को बंद करने की भी अपील की जाएगी।