Gwalior news: रोजगार पंजीयन कराने के लिए परेशान हो रहे विद्यार्थी नहीं कर पा रहे आवेदन

0

 Gwalior News।प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक अंतिम तिथि 22 जनवरी थी एवं लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जैसी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थियों को रोजगार पंजीयन कराना होता है। लेकिन मॉय एमपी रोजगार पोर्टल में तकनीकी खराबी की वजह से अभ्यार्थी पंजीयन नहीं करा पा रहे है। इससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। एेसे में अगर आवेदन करने की अंतिम तिथि निकल गई तो कई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके लिए रोजगार कार्यलय की अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश ने विद्यार्थियों शिकायतों को देखते हुए विज्ञापन जारी किया है।

जिसके माध्यम से सूचित करते हुए कहा गया है कि रोजगार पंजीयन अनिवार्यता के कारण,रोजगार पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण मॉय एमपी रोजगार पोर्टल के सर्वर में एक समय एक साथ 75 हजार से अधिक आवेदक हिट कर रहे हैं। इस वजह से वेबसाइट बहुत धीमी हो जाती है एवं पंजीयन करने में असमर्थ हो जाती है। सर्वर पर गति बढाने के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है। पोर्टल पर हर दिन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। इससे आगामी दिनों में सर्वर पर लोड कम होते जाने की संभावना है। सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए पुलिस आरक्षक भर्ती की तिथि भी आगे बढाने की कार्यवाही चल रही है।

आवेदक इन बिंदुओ पर ध्यान दें-

  • आवेदक पंजीयन करते समय मोबाइल का उपयोग न करें,लैपटॉप या डेस्कटॉप से पंजीयन करें।
  • अपने ब्राउसर की हिस्ट्री एवं केशे क्लियर कर लें।
  • अगर आप लॉगिन है और आप कोई भी एक्टीविटी नहीं करते है तो आप दो मिनिट में लॉगिन आउट हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here