Gwalior Ration Distribution News: ग्वालियर । घाटीगांव में राशन ट्रकों को प्रवेश से रोकने के मामले में अब पुलिस का रोड़ा खत्म हो गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत के बाद ट्रकों को अब घाटीगांव में नहीं रोका जा रहा है। घाटीगांव क्षेत्र में आने वाली राशन दुकानों पर हितग्राहियाें काे वितरण भी शुरू करा दिया गया है। जल्द राशन वितरण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। इस मामले में अभी तक यह सामने नहीं आया कि पुलिस के ट्रक रोकने का असल कारण क्या था, क्योंकि इससे पहले कभी राशन वितरण के ट्रक नहीं रोके गए थे।
ज्ञात रहे कि हर माह जिले की 555 दुकानों पर राशन वितरण किया जाता है। शासन की ओर से नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से वेयरहाउस तक राशन मंगवाया जाता है और इसके बाद यहां से नियुक्त राशन ट्रांसपोर्टरों के जरिए दुकानों पर राशन पहुंचता है। हर माह की एक तारीख से राशन पात्र परिवारों को वितरण करना शुरू किया जाता है। ग्वालियर में हर महीने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना और अन्न उत्सव के तहत भी राशन वितरण किया जाता है। घाटीगांव में ट्रकाें को कुछ दिन से रोकने के कारण वितरण भी रुक गया था। राशन वितरण में रूकावट की जानकारी मिलने के बाद फूड कंट्राेलर ने एसपी काे पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया था। इसके बाद अब घाटीगांव में पुलिस ने राशन ट्रांसपाेर्टराें के ट्रकाें काे राेकना बंद कर दिया है।
वर्जन-
घाटीगांव में ट्रकों को रोका जा रहा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया। अब ट्रकों को नहीं रोका जा रहा और राशन वितरण भी शुरू हो गया है।
सीएस जादौन, जिला आपूर्ति अधिकारी