HDFC बैंक ने शनिवार को अपने Q3 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18.5% बढ़कर 12,259 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले कि समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10,342 करोड़ रुपए रहा था।
नेट इंटरेस्ट इनकम 25% बढ़कर 22,987 करोड़ रु हुई
31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 25% बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपए हुई। 2021 की समान तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 18,443.5 करोड़ रुपए रही थी। वहीं बैंक का कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन टोटल एसेट्स पर 4.1% और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स के बेस्ड पर 4.3% था।
तीसरी तिमाही में HDFC बैंक का नेट रेवेन्यू 18.3% बढ़ा
Q3 में HDFC बैंक का नेट रेवेन्यू 18.3% बढ़कर 31,487.7 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 26,627 करोड़ रुपए रहा था। तीसरी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस 26.5% बढ़कर 12,463.6 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में यह 9,851.1 करोड़ रुपए रहा था। Q3 में बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेशियो 39.6% रहा है।
नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो 1.23% रहा
तीसरी तिमाही में प्रोविजंस और कंटीन्जेंसीज पिछले साल के 2,994 करोड़ रुपए से थोड़ा कम होकर 2,806 करोड़ रुपए रह गया। HDFC बैंक के एसेट्स की क्वालिटी पिछले तीन महीनों से स्थिर थी। बैंक का नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) रेशियो 1.23% और नेट NPA रेशियो 0.33% पर अनचेंज्ड रहा था। 31 दिसंबर 2022 तक नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स, नेट एडवांसेस का 0.33% रहा था।
रिटेल लोन्स 21.4% और होलसेल लोन्स 20.3% बढ़े
तीसरी तीमाही में बैंक का नेट एडवांसेस 19.5%, रिटेल लोन्स 21.4%, कमर्शियल एंड रूरल बैंकिंग 30.2% और होलसेल लोन्स 20.3% बढ़े हैं। बैंक का क्रेडिट कॉस्ट रेशियो घटकर 0.74% हो गया है, जो पिछली तिमाही में 0.87% और एक साल पहले की समान तिमाही में 0.94% था। बता दें कि शुक्रवार को HDFC बैंक 1,601 रुपए पर बंद हुआ था।