ICC टूर्नामेंट में एक बार फिर न्‍यूजीलैंड के सामने हम फिसड्डी साबित हुए

0

 टीम इंडिया को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड ने बुधवार को साउथैम्‍प्‍टन में उद्घाटन विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के रिजर्व डे के दिन भारत को 8 विकेट से मात दी और आईसीसी खिताब आखिरकार अपने नाम किया।

भारत को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से चूक गई।  न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड और भी खराब हो चला है। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी बार न्‍यूजीलैंड को 2003 में मात दी थी। इसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में हमारी टीम न्‍यूजीलैंड के सामने फिसड्डी ही साबित होती हुई आ रही है। 2013 में भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। तब भारत ने एमएस धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल का नतीजा चार दिनों के खेल के भीतर निकला। मैच के पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया था।

टीम इंडिया की पहली पारी 217 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर समाप्‍त हुई और उसने पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त बनाई। भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमटी और इस तरह न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम से मैच में कई गलतियां हुईं, लेकिन उसकी हार की प्रमुख वजह रही खिलाड़‍ियों का खराब प्रदर्शन। भारतीय टीम में जिस-जिस खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद की गई थी, उसने निराशा पहुंचाई। चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम की हार के 5 मुजरिम कौन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here