IND vs AUS: क्रिकेट मैदान पर फिर मचेगा शोर..कोरोना काल के बीच MCG में उमड़ेंगे इतने दर्शक

0

टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद सबकी नजरें 25 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होने वाले ऐतिहासिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर टिक जाएंगी। ये दूसरा टेस्ट मैच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाना है जहां हमेशा दर्शकों का हुजूम उमड़ता है। कोरोना काल में अब तक किसी भी मैच में हमने भारी संख्या में दर्शक नहीं देखे हैं लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में नजारा अलग होने वाला है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिये दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30,000 भी हो सकती है क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने गुरूवार को दर्शक संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी। कोरोना महामारी के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की सीरीज के जरिये मैदान पर दर्शक लौटे जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस की तादाद भी अच्छी खासी रही।

हर साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट 25 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मेहमान टीम के खिलाफ मैदान पर उतरती है। पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी। अब इसे बढाकर 30000 कर दिया गया है। पिछले 40 दिन में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here