IND vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा और अंतिम मैच ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड में हो रहा है। मैच के तीसरे दिन कांगारूओं की टीम ने अच्छी पकड़ बना ली। शार्दुल की 115 गेंदों में 67 रन पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 9 चौके लगाए। ठाकुर की तूफानी पारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं शाार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ब्रिस्बेन में 20 साल बाद किसी गेंदबाज ने हाफ सेंचरी लगाई है। ठाकुर से पहले पाकिस्तान के मोइन खान ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन बनाए थे। वहीं सुंदर टेस्ट की पहली पार में 50 से अधिक रन बनाने और विकेट लेने वाले दूसे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले दत्तू फाडकर के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ छक्का जड़कर पारी की शुरुआत की। वहीं नाथन लियोन की गेंद पर भी छक्का लगाकर अर्धशतक अपने नाम किया है।ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 25 रन पर आउट कर दिया। फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 37 रन और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 38 रन पर आउट हो गए। पिछले टेस्ट में शतक से चूके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कुछ खास नहीं कर पाए और 23 रन पर जोश हैजलवुड की बॉल पर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 336 रन पर आउट हो गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन की बढ़त बना ली है। बल्लेबाज जिस तरह जल्दी आउट हो रहे थे, भारतीय टीम का 250 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन पंत के जाते ही शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच 123 रन की साझेदारी हुआ। ठाकुर ने जहां 67 रन की पारी खेली, जबकि सुंदर ने 62 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने एक क्रीतिमान रच दिया है।