IND vs AUS 4th Test Day 4 Highlights: ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया को पिलाया पानी, 333 रनों की हुई बढ़त

0

मेलबर्न: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट नहीं कर पाई। 91 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी अभी तक 110 गेंदों का सामना कर चुकी है। लायन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 तो भारत ने 369 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी है।

100 के अंदर गिर गए थे 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी सैम कोंस्टास सिर्फ 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस्मान ख्वाजा (21) भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80 रन पर दो विकेट था। इसके बाद 11 रन बनाने में टीम के चार विकेट गिर गए। स्मिथ को सिराज ने आउट किया। इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर में हेड (1) और मार्श (0) को पवेलियन भेजा। कैरी भी 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

जीवनदान की वजह से बनी साझेदारी

यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का आसान कैच गिरा दिया। इसकी वजह से उन्होंने कमिंस के साथ मिलकर पारी को संभाल दिया। लाबुशेन ने इस बीच अपनी फिफ्टी भी पूरी की। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। सिराज ने लाबुशेन (70) का विकेट लिया। मिचेल स्कार्क भी जल्दी ही 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। 173 के स्कोर पर कमिंस (41) को रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here