भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका है। शुरू में मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत लग रही थी, लेकिन इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी के चलते मैच रोमांचक हो गया है। ताजा स्कोर जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और जो रूट की बदौलत पहली पारी 353 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में भारत ने 307 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाया और 145 रन पर ढेर हो गया। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे। भारत को चौथे दिन जीत के लिए 152 रनों की ओर दरकार है।










































