INDvNZ, WTC Final: जल्‍दबाजी में दिखे अजिंक्‍य रहाणे, खराब शॉट खेलकर बढ़ा दी टीम की मुश्किलें

0

साउथैम्‍प्‍टन: क्रिकेट फैंस को बहुत निराशा महसूस होती है जब बल्‍लेबाज प्रमुख मैच में लापरवाही भरा शॉट खेलकर अपना विकेट गवाएं। भारतीय टेस्‍ट टीम के उप-कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में कुछ ऐसा ही किया और गैरजिम्‍मेदाराना शॉट खेलकर न्‍यूजीलैंड को अपना विकेट गिफ्ट कर दिया। रहाणे ने साउथैम्‍प्‍टन में जारी डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन 117 गेंदों में 5 चौके की मदद से 49 रन बनाए। वह केवल एक रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। वैसे, रहाणे अब तक टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर हैं।

अजिंक्‍य रहाणे ने नील वेगनर द्वारा किए भारतीय पारी के 79वें ओवर की चौथी गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग में टॉम लैथम को आसान कैच थमा दिया। रहाणे बहुत अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट खेले और लग रहा था कि दाएं हाथ का बल्‍लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को बड़े स्‍कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि, नील वेगनर की शॉर्ट गेंद के जाल में रहाणे उलझ गए। वेगनर ने जो शॉर्ट बॉल डाली, उस पर रहाणे ने अच्‍छे से पुल शॉट भी नहीं खेला और ऐसा लगा कि वह इस शॉट को खेलना ही नहीं चाहते थे या उन्‍होंने अपने शॉट को अंतिम समय में रोकने का प्रयास किया।

टॉम लैथम ने स्‍क्‍वायर लेग पर रहाणे का आसान कैच लपका। भारतीय टीम को रहाणे के आउट होने पर छठा झटका लगा। भारतीय टीम को रहाणे के आउट होने का ज्‍यादा मलाल इसलिए भी रहा क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड को नई गेंद लेने के लिए महज 8 गेंदें और डालनी थी। क्रिकेट फैंस का मानना है कि रहाणे अगर क्रीज पर होते तो नई गेंद का डटकर मुकाबला करते और टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाते। मगर ऐसा संभव नहीं हुआ। वह अपना विकेट विरोधी टीम को उपहार में दे आए।

कोहली के साथ दमदार साझेदारी

अजिंक्‍या रहाणे और कप्‍तान विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की थी। न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कप्‍तान विराट कोहली ने 132 गेंदों 1 चौके की मदद से 44 रन बनाए। कोहली के बाद युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत (4) कोई कमाल नहीं कर सके और जेमिसन की गेंद पर लैथम को दूसरी स्लिप में कैच थमाकर पवेलियन लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here