iPhone जैसे मिनी कैप्सल फीचर के साथ Realme C51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0

रियलमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C51 लॉन्च कर दिया है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 8 जीबी डायनमिक रैम और 2TB तक एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक में आता है।

क्या है खास
फोन में मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है, जो आईफोन 14 प्रो में दिए गए डायनामिक आइलैंड फीचर से मिलता-जुलता है। इसमें चार्जिंग, नोटिफिकेशन की डिटेल मिलती है। साथ ही इसमें अल्ट्रा बूम स्पीकर और फास्ट साइडफिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमत
Realme C51 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट से आज यानी 4 सितंबर की शाम 6 बजे से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। वही टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 560 nits है। फोन का पिक्चर रेजोल्यूशन 720/1600 है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में UNISOC T612 चिपसेट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Realme UI T Edition दिया गया है। अगर कैमरे की बात की जाए, तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का है। जबकि B&W लेंस दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 186 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here