IPL 2020: CSK को लगा एक और झटका, Harbhajan Singh आईपीएल से बाहर

0

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज Suresh Raina आईपीएल से हट चुके हैं। अब महेंद्रसिंह धोनी की इस टीम को एक और झटका लगा जब अनुभवी स्पिनर Harbhajan Singh ने निजी कारणों से लीग से हटने का फैसला किया।

Harbhajan Singh के करीबी सूत्रों के अनुसार पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का मन बनाया। भज्जी का दो करोड़ में CSK के साथ करार हुआ था। आइपीएल के तीन खिताब जीत चुकी सीएसके की टीम से सुरेश रैना भी निजी कारणों से आइपीएल से हट चुके हैं। अभी रैना का विवाद थमा नहीं था कि भज्जी ने भी अब सीएसके को झटका दिया।

तीन बार की चैंपियन चेन्नई टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और अब भज्जी का हटना करारा झटका साबित होगा। भज्जी ने पिछले साल आईपीएल में 16 विकेट हासिल किए थे। वे आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। वे 150 विकेट ले चुके हैं और इस मामले में सिर्फ लसित मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (157) से पीछे चल रहे हैं।हरभजन के नहीं खेलने के फैसले से चेन्नई टीम का संतुलन गड़बड़ा जाएगा क्योंकि उनके पास दो सीनियर भारतीय खिलाड़ियों की कमी हो जाएगी। इस समय उनके पास इन दोनों की काबिलियत वाले भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध भी नहीं है। सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है। अब देखना होगा कि महेंद्रसिंह धोनी की टीम इन दिग्गजों की कमी को कैसे भरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here