मुंबई इंडियंस के कैरेबियाई खिलाड़ी Kieron Pollard के लिए बुधवार को अबू धाबी में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबला यादगार बन गया। Kieron Pollard अपना 150वां आईपीएल मैच खेलने उतरे। Kieron Pollard मुंबई इंडियंस की तरफ से 150 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। रोहित शर्मा आईपीएल में 190वां मैच खेल रहे हैं, लेकिन वे दूसरी टीम की तरफ से भी खेले थे।
33 साल के Kieron Pollard को कोलकाता के खिलाफ मैच की शुरुआत से पहले स्पेशल जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पोलार्ड दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते रहे हैं। उनकी गिनती सीमित ओवरों के क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी के रूप में होती हैं। Kieron Pollard ने आईपीएल में 149 मैचों में 28.58 की औसत से 2773 रन बनाए। उन्होंने 31.60 की औसत से 56 विकेट भी लिए हैं। किरोन पोलार्ड आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बने।