IPL 2021 खत्म होते ही शुरू हो जाएगा T20 World Cup

0

T20 World Cup 2021: साल 2021 में होने वाले T20 वर्ल्डकप का शेड्यूल आ चुका है। कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं IPL 2021 का आधा सीजन अभी बाकी है और इसका आयोजन भी सितंबर और अक्टूबर के महीने में किया जाएगा। ऐसे में IPL और T20 वर्ल्डकप के बीच में सिर्फ 2 दिन का फासला होगा। ऐसे में खिलाड़ी IPL की थकान से उबरकर T20 वर्ल्डकप में कैसे दम दिखाएंगे। यह देखने वाली बात होगी।

17 सितंबर से शुरू होगा IPL

कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद बायो बबल में IPL2021 की शुरुआत हुई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते बायो बबल में भी कोरोना के कई मामले सामने आए थे। इसके बाद 4 मई को यह टूर्नामेंट स्थागित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट के बाकी मैच सितंबर और अक्टूबर में होंगे और फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है

T20 वर्ल्डकप और IPL में सिर्फ 2 दिन का अंतर

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 16 नवंबर को होगा। वहीं सितंबर में शुरू होने वाले IPL का फाइनल 15 अक्टूबर को हो सकता है। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच सिर्फ 2 दिन का फासला होगा। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों का वर्क मैनेजमेंट और दोनों टूर्नामेंट का आयोजन कराना BCCI के लिए बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि T20 वर्ल्डकप की मेजबानी भी BCCI कर रही है। वहीं मैदानों की पिच तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को कितना समय मिलेगा यह भी गौर करने वाली बात होगी।

क्या है T20 वर्ल्डकप का शेड्यूल

T20 वर्ल्डकप के पहले राउंड में 8 टीमों के बीच 12 मैच होंगे। ये आठ टीमें हैं बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। इनमें से दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। इन चार टीमों के अलावा बाकी की आठ टीमें वही होंगी जो ICC T20 रैंकिंग में टॉप 8 में रहीं थी। सभी 12 टीमों के क्वालीफाई होने के बाद मुख्य राउंड के मुकाबले शुरू होंगे। इस चरण में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। मुख्य राउंड 24 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें 12 टीमें 6-6 के दो समूह में बांट दी जाएंगी और आपस में मैच खेलेंगी। ये मैच यूएई में तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये स्टेडियम दुबई, अबू धाबी और शारजाह में स्थित हैं।

नॉकआउट राउंड में तीन मैच

सुपर 12 के 30 मैचों के बाद दोनों ग्रुप से डॉप 2 टीमें चुनी जाएंगी जो नॉकआउट मैच खेंलेंगी। नॉकआउट राउंड में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। इनमें से सेमीफाइनल मैच होंगे और दोनों सेमीफाइलन की विजेता टीमें फाइनल मैच खेलेंगी। फाइनल जीतने वाली T20 वर्ल्डकप 2021 की विजेता बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here