IPL 2023: कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने दिखाए गांगुली को तेवर, लाइव मैच में घूर कर मचाया बवाल

0

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच रिश्ते तब से खराब है जब से कोहली ने टी20 में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। दोनों के बीच उस समय काफी बवाल मचा था। दोनों ने एक दूसरे को लेकर विवादित बयान दिया था। हालांकि कुछ समय पहले कोहली और गांगुली के खराब हुए रिश्तों की बात दब गई थी। लेकिन अब आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक बार फिर इस लड़ाई को चिंगारी मिली है।

बता दें कि सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। वहीं कोहली 2008 से बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलते हुए आ रहे हैं। ऐसे में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई तो दोनों के बीच तकरार देखने को मिली। खासकर विराट कोहली काफी ज्यादा आक्रमक मूड में नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान सौरव को जबरदस्त अंदाज में घूरा भी, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here