शुभमन गिल (101) के आईपीएल के पहले शतक के बाद मोहम्मद शमी (4/21) और मोहित शर्मा (4/28) की धांसू बॉलिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके साथ ही गत चैंपियन इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। पिछले सीजन भी गुजरात की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। इसमें कोई शक नहीं कि गिल का शतक चर्चा में रहा, लेकिन दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी ने हर किसी का ध्यान खींचा।
आखिरी ओवर में भुवी का कमाल, शुभमन गिल सहित 4 बल्लेबाज आउट
गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर करने आए भुवी ने पहली ही गेंद पर अब्दुल समद के हाथों शतकवीर शुभमन गिल को आउट किया। अगली गेंद पर राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यहां भुवी हैट्रिक पर थे और विकेट भी गिरा, लेकिन उनकी स्पेशल तिकड़ी पूरी नहीं हुई। दरअसल, नूर अहमद रन आउट हुए। इस ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद शभी भी बिना खाता खोले आउट हुए।