IPL 2024: विराट कोहली तो बच गए? हेकड़ी दिखाना इस खिलाड़ी को भारी पड़ा, ठोका भारी भरकम जुर्माना

0

इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में 21 अप्रैल को खेले गए दोनों मैचों के हारे हुए कप्तानों के लिए अच्छी खबर नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही कप्तानों पर हालांकि वजहें अलग-अलग रहीं।

डु प्लेसी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आरसीबी की एक रन से पराजय में धीमी ओवरगति के दोषी पाए गए। आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’ यह आरसीबी का सत्र का पहला अपराध था।

दूसरी ओर, करन पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध के लिए मैच फीस का आधा जुर्माना लगाया गया। यह अपराध अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है। बता दें कि कोलकाता के खिलाफ आउट होने के बाद अंपायर के फैसले से विराट कोहली भी खुश नहीं थे। वह मैदान पर अंपायर से बहस करते दिखे थे, लेकिन उनपर अभी तक किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है।

करन को लेकर आईपीएल ने अपने बयान में कहा- करन ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है। उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here