IPL 2024 playoff scenario: KKR और GT का मैच रद्द हुआ तो RCB, CSK, SRH और LSG के समीकरण पर क्या फर्क पड़ा?

0

गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका टॉप दो में रहना तय है। वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है। मुंबई और पंजाब पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो चुके हैं। ऐसे में तीन पोजिशन के लिए छह टीम के बीच कांटे की टक्कर जारी है। ऐसे में चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि गुजरात-कोलकाता के मुकाबले के बारिश के धुलने से बाकी टीमों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी इस समय लगातार पांच मैच जीतकर शानदार कमबैक रोल में है। उसे हर हाल में अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को भी हराना होगा, जिससे उसके 14 मैच में 14 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ की उम्मीदें नेट रन रेट पर आ जाएंगी। सिर्फ जीत से ही आरसीबी का काम नहीं बनेगा, उसे उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे दो मैच में से एक जीते या दोनों हार जाए। दोनों मैच हारने का मतलब ये होगा कि आरसीबी को सीएसके से सिर्फ मामूली जीत भी आगे प्लेऑफ में पहुंचा देगी, लेकिन मगर यदि SRH और LSG एक-एक मैच जीतते हैं तो खेल NRR खेल में शिफ्ट हो जाएगा और आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए CSK पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here