इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों के काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस साल अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह वापस बनाना चाहेंगे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में ब्लू जर्सी से लंबे समय से दूर हैं।
पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पृथ्वी शॉ तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 17 दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जबकि 5 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था। पृथ्वी ने एक इंटरनेशनल टी20 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। पृथ्वी IPL 2024 में प्रदर्शन तक भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच 7 दिसंबर 2022 में खेला था। वहीं, आखिरी टी20 मैच 1 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। चाहर आईपीएल से बाद फिर से टीम इंडिया में कमबैक करना चाहेंगे।
युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के आखिरी मैच पिछले साल 13 अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। युजवेंद्र आईपीएल में परफॉर्म कर भारतीय टीम में एंट्री करना चाहेंगे।
नवदीप सैनी
नवदीप सैनी ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2021 के बाद से उन्हें नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला। ऐसे में आईपीएल 2024 उनके लिए काफी खास रहेगा।