IPL 2025: केएल राहुल से खुश नहीं जहीर खान, LSG से कट जाएगा पत्ता? इन 5 को रिटेन करेगी फ्रेंचाइजी

0

नई दिल्ली/अरानी बसु: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में कप्तान केएल राहुल की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। इसके तहत पिछले तीन सीजन से टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का मन बना लिया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि टीम के मेंटोर और कोच जस्टिन लैंगर केएल राहुल के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं हैं।

वहीं एलएसजी के लिए टॉप रिटेंशन की लिस्ट में तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा निकोलस पूरन और रवि बिश्नोई को भी टीम रिटेन कर सकती है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर में टीम आयुष बडोनी और मोहसिन खान में से किसी एक को एक अपने साथ बरकरार रखने का मन बना रही है।

केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान रहे हैं। लखनऊ के लिए खेलते हुए केएल राहुल का स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है। यही कारण है कि हाल ही में लखनऊ के मैनेजमेंट में शामिल हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर उनसे खुश नहीं हैं।

आईपीएल के सूत्र ने कहा, ‘एलएसजी के मैनेजमेंट के साथ मेंटोर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर केएल राहुल के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं हैं। एलएसजी के मैनेजमेंट ने अपने एनालिसिस में पाया कि राहुल ने जब-जब टीम के लिए लंबी पारी खेली और रन बनाए तो हार मिली है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी का मानना है कि उनका स्ट्राइक रेट गेम के मोमेंटम से मेल नहीं खाता है। इंपैक्ट प्लेयर जैसे रूल के होने के बाद हम किसी ऐसे खिलाड़ी को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं जो क्रीज पर सेट होने के लिए लंबा समय लेता हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here