जबलपुर, Jabalpur Crime News: । गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतरगत रद्दी चौकी स्थित विनको बार में दोस्त की जन्मदिन पार्टी मना रहे युवकों के साथ बार में तीन युवकों ने विवाद करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सिंधी कैंप हनुमानताल निवासी सोनू चौधरी (29) के दोस्त यशराज चौधरी का 9 मार्च को जन्मदिन था। रात लगभग 11.45 बजे अपने दोस्त यशराज चौधरी की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अपने अन्य साथी योगेश तिवारी और चेतन के साथ रद्दी चौकी स्थित बिनकोबार गए थे। जहां तीनों बीयर पी रहे थे, इसी दौरान चखना मांगा, तो तीन युवकों ने गालीगलौज कर बोला कि तुम्हे चखना नहीं मिलेगा। चखना के बदले चिकिन खरीदना पड़ेगा, उसने जब तीनों युवकों का विरोध किया, तो तीनों ने डंडे से सोनू उसके साथ योगेश और यशराज के साथ मारपीट कर दी। हमले में तीनों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आई हैं।
बार में मची भगदड़: विवाद के दौरान बार में बैठे अन्य लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही तीनों आरोपित भाग निकले। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं तीनों आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे है।
साउंड बाक्स धीमा करने के विवाद पर भाई से मारपीट: पनागर थाना क्षेत्र में झुरझुरू निवासी अर्जुन महोबिया (40) ने शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे उसका छोटा भाई राजू महोबिया के घर में तेज आवाज में साउंड बाक्स बज रहा था। अर्जुन ने अपने भाई राजू और उसके बच्चों को साउंड बाक्स धीमी आवाज में बजाने के लिए कहा, तो इस बात पर भाई राजू ने विवाद करते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में उसके कंधे, पैर और आंख में चोटें आई है। विवाद होता देखकर अर्जुन का बेटा अंकित और पत्नी राधा बाई बीच बचाव करने पहुंचे, तो आरोपित राजू ने उन दोनों के साथ भी धक्कामुक्की कर मारपीट की। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।