Jabalpur News: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री से मिले डीएनएलयू के विधि छात्र

0

जबलपुर,। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डीएनएलयू), जबलपुर के विधि छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा से मुलाकात की। इस दौरान डीएनएलयू की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। साथ ही परिसर विकास के सिलसिले में सहयोग पर बल दिया। वित्त मंत्री ने मांग पूरी किए जाने का आश्वासन दिया है। चर्चा के दौरान भविष्यगत पाठ्यक्रमों के संदर्भ में भी चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने हर संभव सहयोग का वादा किया है। प्रतिनिधि मंडल में विधि छात्र राम तिवारी, अर्पित संजर, शैलेश्वर यादव, ऋषभ पिल्लई, सिद्धार्थ सिंह चौहान, हर्षित राठौर, नितिन सोनी, अजय प्रजापति व देवकरण शामिल थे।

अधिवक्ता परिषद ने न्याय शिविर का आयोजन किया : अधिवक्ता परिषद, जबलपुर द्वारा सेवा भारती के सहयोग से सेवा बस्ती महाराजपुर बावली के अंतर्गत ज्ञानगंगा कांवेंट स्कूल महाराजपुर में न्याय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ता अजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद, महाकोशल प्रांत की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। तेज कुमार मोढ़, सुशीला पालीवाल, नीलम दत्त, सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सीमा साहू, राममिलन प्रजापति, जितेंद्र बेन, नितिन कुशवाहा, देवेंद्र शुक्ला, कुंवर सिंह पटेल, अमन शर्मा, नितिन करन, वैभव कुमार जैन, माधुरी साकेत, अच्युतेंद्र सिंह बघेल ने विधिक सलाह दी। साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया।

रिग एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: जबलपुर रिग एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के अधिवक्ता विनोद सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न् हुआ। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों पर वृद्धि को लेकर चिंता जताई गई। इस समस्या से निपटने को लेकर सुझाव सामने आए। इस दौरान अध्यक्ष तरसेम सिंह पप्पू, साहिब बारी, कमल दीक्षित, मोहन कुरील, लक्ष्मीकांत यादव, सुशील विश्वकर्मा, परविंदर सिंह, एहफाज उस्मानी सहित अन्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here