Jabalpur News: पॉलीथिन बेचने वाले 19 का काटा गया चालान, वसूला जुर्माना

0

पॉलीथिन पर रोक के बाद भी इसकी ब्रिकी और उपयोग करने वालों पर अभी तक रोक नहीं लगी है। नगर निगम ने ऐसे लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई अभियान शुरू किया। इस दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के साथ इसका क्रय-विक्रय और भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। ऐसे 19 लोगों का निगम ने चालान काटकर इनसे चार हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूला।

नगर निगम ने दो किलो पॉलीथिन, प्लास्टिक के दोने, सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल लगभग 180 नग जब्त की गई। चालानी कार्रवाई में संभाग तीन के मुख्य स्वास्थ्य, निरीक्षक अगस्ते वार्ड सुपरवाइजर बाल आकैया, सामियाल याकूब एवं अमित विश्कर्मा उपस्थित रहे।

92 लोगों से वसूला 35 हजार का जुर्माना: स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की गई। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वाले 92 नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 35 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल कर निगम खजाने में जमा कराई गयी।

दुकानों में डस्टबिन रखने की पहल: संभाग क्र. एक गढ़ा में पंडा की मढ़िया में बगैर मास्क लगाए घूमने वाले, गंदगी करने वाले, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले हाथ ठेला व्यवसायियों को स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए डस्टबिन रखने एवं गंदगी ना करने की समझाइश दी गई। समझाइश के बाद लगातार तीन दिन निरीक्षण के दौरान समस्त सब्जी विक्रेता के पास डस्टबिन पाई गई, जिन विक्रेताओं के यहां डस्टबिन नहीं पाई, उनका चालान काटा गया। इनसे चालान कर स्पॉट फाइन के रूप में तीन हजार रुपये वसूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here