Jabalpur News : महाशिवरात्रि पर होंगी शादियां, प्री वेडिंग शूट के लिए कपल पहुंच रहे पर्यटन स्थल

0

महाशिवरात्रि के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। एक तरफ महाशिवरात्रि को लेकर बाजार सज गए हैं, दूसरी तरफ इस दिन होने वाली शादियों को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस दिन के लिए शहर के तमाम ब्यूटीशियन्स के पास दुल्हन को तैयार करने के काफी ऑर्डर हैं। कुछ दिन शेष रहने के कारण इन दिनों शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर प्री वेडिंग फोटो शूट किए जा रहे हैं। फोटो शूट के लिए इन स्थानों पर सुबह 5 बजे से ही लोग पहुंच रहे हैं। सुबह उगते सूरज के साथ लोग अपना समय मिलाकर यहां पर आ रहे हैं। यह फोटो शूट कराने के लिए सबसे अनुकूल समय होता है। इसमें लाइट की समस्या नहीं आती और लोग इस वक्त प्राकृतिक सौंदर्य से बेहतर तरीके से रूबरू हो पाते हैं। यहां पर कपल अपनी टीम के साथ पहुंच रहे हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।

शहर से बाहर करा रहे फोटो शूट : प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए लोग जितना शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं। इसके साथ ही उन लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जो प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए शहर के बाहर जाना पसंद कर रहे हैं। शहर की समीक्षा जैन ने बताया कि उनकी शादी शिवरात्रि के दिन यानी 11 मार्च को है। इन्होंने हाल ही में अपना प्री वेडिंग शूट दिल्ली, आगरा में जाकर कराया है। समीक्षा ने बताया कि शहर में प्री वेडिंग शूट के लिए जो भी जगह है, वो बहुत ही कॉमन हो चुकी है। फोटो शूट नई लोकेशन पर हो सके यही वजह है कि शहर से बाहर जाकर इसे कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here