Jabalpur News: रंजिश पर नाविक पर जानलेवा हमला कर नाव में फेंका

0

ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में रामलला मंदिर के पास आपसी विवाद पर एक नाविक पर जानलेवा हमला कर नाव में फेंक दिया। घायल को उसके स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।दुकान हटाने पर विवाद : पुलिस ने बताया कि रामलला मंदिर के पास ग्वारीघाट निवासी अंकित बर्मन को गंभीर चोट लगने के कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां घायल अंकित की मां उर्मिला बर्मन ने बताया कि उसके तीन बेटे और तीन बेटियां है। वह दरोगाघाट में फूल माला बेचने का काम करती है। उसके बच्चे नाव चलाते है। उसकी दुकान के बाजू में अनीता मल्लाह दुकान लगाती है। 13 जनवरी को उसकी दुकान अनीता और उसके बेटों ने हटाकर फेंक दी। इस बात पर उसका अनीता से विवाद हुआ था। इसी बात की रंजिश पर 14 जनवरी की दोपहर 12 बजे के पूर्व उसके बेटे अंकित बर्मन को बच्चू मल्लाह, सुधांशु मल्लाह, कन्नी सेन, राहुल चौधरी और एक अन्य युवक नाव घाट से उस पर ले गए थे और कुछ देर बाद उसका बेटा सुजीत दरोगाघाट में नदी किनारे गया, जहां उसने देखा कि नाव में उसका दूसरा बेटा अंकित घायल हालत में पड़ा है। अंकित के सिर और हाथ में गंभीर चोटें हैं। अंकित को नाव से उठाकर ऑटो से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए। रास्ते में अंकित को होश आया, जिसने बताया कि आरोपित उसे धोखे से नदी के उस पार ले गए, जहां उस पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here