Jabalpur News: खेत में बिजली का तार डालने की बात पर दो पक्षों में विवाद

0

कटंगी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि डुंगरिया निवासी अमित साहू 23 दूध का व्यवसाय करता है। सुबह वह खेत में सिंचाई कर रहा था। उसके खेत के बाजू में दुर्गेश ठाकुर का मकान है, बिजली लाइन की डोरी फैलाने की बात पर दुर्गेश ठाकुर से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर रात लगभग 10 बजे दुर्जन सिंह गोंड, गोलू गोंड और ब्रजेश गोंड गालीगलौज करने लगे। अमित के पिता विपिन साहू ने विरोध किया, तो दुर्जन ने रॉड से हमला कर दिया। मारपीट होती देखकर अमित की मां और भाई नरेन्द्र बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने उनपर डंडे से हमला कर दिया। तीनों आरोपित धमकाते हुए भाग गए। हमले में सभी को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं डुंगरिया निवासी दुर्जन सिंह गोंड 51 ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा दुर्गेश ने गांव के अमित साहू को बिजली की डोरी डालने से मना किया था। इस बात पर अमित उसके भाई नरेन्द्र और पिता विपिन ने दुर्गेश के साथ मारपीट की। दुर्गेश ने अपने भाई गोलू और ब्रजेश को यह बात बताई, तो दोनों विपिन के घर में पूछने गए, तो आरोपित विपिन, अमित और नरेन्द्र ने जातिगत रूप से अपमानित करते हुए लाठी से मारपीट कर दी। दोनों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here