Jabalpur Railway News: चिरईडोंगरी-मंडलाफोर्ट लाइन का निरीक्षण कल

0

जबलपुर,। नागपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले नैनपुर रेल खंड में चिरईडोंगरी-मंडलाफोर्ट तक इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस काम का निरीक्षण सोमवार एक मार्च को चीफ सेफ्टी कमिश्नर द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों को लेकर नागपुर डि‍वीजन सहित नैनपुर रेल प्रशासन और मंडला जिला कलेक्टर को पत्र भेज दिया गया है।

चिरईडोंगरी-मंडलाफोर्ट रेलखंड का कार्य पूरा होने पर कार्य की गुणवत्ता और सुचारू यात्री ट्रेनों का संचालन हो सके इसके लिए कोलकाता से दक्षिण पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एक मार्च को नैनपुर पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा इस पूरे मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा। बताया जाता है कि कोविड -19 के चलते केंद्र , राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षण होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

नैनपुर से स्पेशल ट्रेन में आवश्यक सुरक्षा और परिचालन तकनीकी जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर लगभग 75 व्यक्ति उपलब्ध होंगे ताकि यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए बिजली के साथ सेक्शन खोला जा सके। चिरईडोंगरी-मंडलाफोर्ट की दूरी 15 किलोमीटर है। इस रूट पर पटरी बिछाने से लेकर इलेक्ट्रिकल का कार्य पूरा हो गया है। एक मार्च को सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद जब भी रेल मंत्रालय, रेलबोर्ड से स्वीकृति मिलेगी तब यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा। विदित हो कि नैनपुर से चिरईडोंगरी तक ब्राडगेज और इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम पूर्व में ही पूरा हो चुका है। मंडलफोर्ट तक सिर्फ 15 किलोमीटर का हिस्सा बाकी था। इसी वजह से नैनपुर और मंडलाफोर्ट के बीच ट्रेन चलाने की शुरूआत नहीं हो सकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here