जबलपुर, दिन के साथ अब रात के पारा में भी उछाल आना शुरू हो गया है। न्यूनतम पारा 17.6 डिग्री पर पहुंच गया। इसी वजह से रात के समय भी हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं दिन का पारा 35 के करीब पहुंच रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की दिशा पश्चिमी की जगह दक्षिणी हो गई है जो करीब 3 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहीं हैं। इसी वजह से रात के पारा में उछाल आ रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान दिन के साथ रात के पारा में और उछाल हो सकता है।
हवाओं का रुख दक्षिणी होते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी हवाओं के कारण अभी तक दिन में ही गर्मी और तपन महसूस हो रही थी लेकिन हवाओं की दिशा जैसे ही दक्षिणी हुई रात का पारा भी बढ़ने लगा है। यही वजह है कि रात के समय महसूस होने वाली हल्की ठंडक गायब हो गई है उसकी जगह पंखे और कूलर की जरूरत महसूस होने लगी है। हालांकि अभी मार्च का महीना शुरू नहीं हुआ है यह शीत और ग्रीष्म ऋतु का संक्रमणकाल है बाजवूद इसके पारा 35 के करीब पहुंचने से उम्मीद की जा रही है कि इस बार गर्मी समय से पहले शुरू हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में तैयार होने वाले पश्चिमी विक्षोभ भी गायब हैं इस वजह से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा लेकिन पारा की उछाल के कारण गर्मी बढ़ सकती है।