फिल्ममेकर करण जौहर पिछले कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा के करियर खत्म करने वाले कमेंट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. करण जौहर के अनुष्का शर्मा पर कमेंट के बाद उन्हें इंटरनेट पर खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. इसी बीच करण जौहर का एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया है. यह वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण से है, जिसमें फिल्ममेकर प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के कॉमन एक्स बॉयफ्रेंड पर कमेंट करते दिख रहे हैं.
प्रियंका-करीना के एक्स-बॉयफ्रेंड पर किया कमेंट!
कॉफी विद करण शो के वायरल क्लिप में करण जौहर, एक बार फिर सेलेब्स के पास्ट रिलेशनशिप को उधेड़ते हैं और प्रियंका-करीना से कहते हैं, आप दोनों के बीच एख बात कॉमन है, दोनों का एक्स बॉयफ्रेंड एक ही था. प्रियंका चोपड़ा इसपर जवाब देती हैं, असल में यह किसी झगड़े की वजह नहीं है लेकिन हां यह एक कॉमन चीज जरूर है. करीना कपूर भी प्रियंका की इस बात पर हां कहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा के जवाब के बाद करण जौहर करीना कपूर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, आपने शाहिद को 5 साल डेट किया था और फिर प्रियंका की तरफ इशारा कर कहते हैं, आपने 2 साल डेट किया था. फिर प्रियंका चोपड़ा अपने अंदाज में करण जौहर से कहती हैं, क्या उन्होंने किया था…?










































