बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार इनके सुर्खियों में रहने की वजह इनकी किताब ‘प्रेनेंसी बाइबल’ है, जिसमें इन्होंने अपने छोटे बेटे के नाम का खुलासा किया है। करीना कपूर खान के छोटे बेटे के नाम को लेकर करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि उनके छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ है। लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी सफाई नहीं दी गई थी। इतना ही नहीं करीना ने अब तक किसी भी तरह से अपने बेबी बाॅय के नाम और उसके चेहरे को लेकर किसी भी तरह से कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस ने अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में अपने छोटे बेटे के नाम का जिक्र किया है।
अपनी किताब में किया खुलासा
करीना कपूर खान ने अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में छोटे बेटे ‘जेह’ के नाम का खुलासा किया है, जिसके अनुसार उन्होंने और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम एक मुस्लिक शासक के नाम पर रखा है। जब करीना पहली दफा मां बनी थी तब उनके बडे बेटे ‘तैमूर’ का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था। इस दौरान लोगों ने करीना कपूर खान और सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था। बड़े बेटे का नाम एक तुर्की सम्राट के नाम पर रखने के फैसले पर सवाल भी उठाया गया था।
करीना के बेटे का नाम ‘जेह’ नहीं है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान ने अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में अपने छोटे बेटे ‘जेह’ का असली नाम बताया है। उन्होंने किताब में लगी एक तस्वीर के कैप्शन में ‘जेह’ को ‘जहांगीर’ के नाम से संबोधित किया है, जब से ही जेह के नाम का खुलासा किया है तब से ही यह खबर सुर्खियों में है। इनके दूसरे बेटे का नाम भी एक मुगल शासक जहांगीर के नाम पर ही है, ऐसे में एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं और इस नाम को लेकर लोग हैरान हैं। बता दें कि करीना कपूर खान बहुत ही जल्द अपनी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चढ्डा’ में अमीर खान के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दिसम्बर में यानी क्रिसमस के मौके पर दिसंबर 2021 में रिलीज होगी।