KBC के सेट पर Rohit Sharma ने अपने फैन को किया वीडियो कॉल, साइन किए हुए MI के ग्लव्स भी दिए

0

इस सीजन में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भारत से कई क्रिकेट और खेल जगत की अन्य हस्तियां आ चुकी हैं। लेकिन गुरुवार को भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए कुछ ऐसा किया, जो कोई दूसरा नहीं कर पाया। उन्होंने अपने खास वीडियो कॉल से एक फैन का दिन बना दिया और उसे खुशी के कुछ ऐसे लम्हें दिए, जिन्हें वो जीवन भर याद रखेगा। इस शो के एक एपिसोड में रोहित शर्मा के एक प्रशंसक को हॉट सीट पर बैठे हुए उनसे बात करने का मौका मिला।

सौरव गांगुली-वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी हो या नीरज चोपड़ा-पीआर श्रीजेश की, केबीसी ने इस सीजन में प्रशंसकों को खेल का भरपूर स्वाद दिया है। ये प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगी के रूप में रियलिटी क्विज शो की शोभा बढ़ा रहे हैं।

क्या था सबसे मुश्किल सवाल

प्रांशु नाम का एक प्रतियोगी हाल ही में केबीसी पर पहुंचा और भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया। वहीं जब होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे अपनी प्रेमिका और रोहित शर्मा के बीच चयन करने के लिए कहा, तो प्रांशु ने इस सवाल को उससे भी अधिक कठिन बताया, जो उन्होंने सोचा था कि एक INR 7 करोड़ का प्रश्न होगा। रोहित के प्रति प्रांशु का लगाव देखकर, बिग बी ने दोनों के बीच एक वीडियो कॉल की व्यवस्था की और वास्तव में प्रतियोगी को खुश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here