नई दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की दिशा में भारत और चीन की तरफ से बड़ी पहल हुई है। दोनों देशों ने बातचीत के बाद बनी सहमति के अनुरूप पूर्वी लद्दाख के लंबित मुद्दों का हल निकालना शुरू कर दिया है। पूर्वी लद्दाख में गोगरा हाइट्स से दोनों देशों ने अपने सैनिक पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि सैनिकों को पीछे हटाने की यह प्रक्रिया 4-5 अगस्त को हुई। अब दोनों ही पक्ष अपने पहले के स्थायी बेस कैंप पर हैं।
देश की संप्रभुता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध-सेना
सेना ने कहा कि गतिरोध वाले एक संवेदनशील जगह का समाधान हो गया है। सेना के मुताबिक दोनों देशों ने बातचीत आगे ले जाने और पश्चिमी सेक्टर में एलएसी के पास लंबित मुद्दों का हल निकालने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। सेना ने कहा वह आईटीबीपी के साथ मिलकर देश की संप्रभुता की सुरक्षा करने और पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर शांति एवं सद्भाव कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।