बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की छवि तो रोमांटिक हीरो की है, पर उन्होंने दूसरे किरदारों में भी कमाल की एक्टिंग की है। एक फौजी के रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने चक दे इंडिया और स्वदेश जैसी फिल्मों में अपनी पारंपरिक छवि से हटकर काम किया है और उनके अभिनय को खूब सराहना मिली है। उनकी दमदार एक्टिंग और खास अंदाज की बदौलत उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में कमाई के नए कीर्तिमान रचे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में छोड़ी हैं। अगर वो इन फिल्मों को भी करते तो शायद बॉलीवुड में उन्हें वह मुकाम हासिल होता, जिसकी हम सब कल्पना भी नहीं कर सकते।
शाहरुख जैसे एक्टर काफी सोच समझकर फिल्म साइन करते हैं लेकिन उन्होंने कई ऐसी फिल्मों के ऑफर उन्होंने ठुकरा दिए जो बेहद सफल रही। यहां हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
लगान में शाहरुख को ऑफर हुआ था भुवन का रोल
अंग्रेजों के अत्याचार और क्रिकेट के खेल पर बनी फिल्म लगान के जरिए आमिर खान ने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई थी। ऐसी फिल्मों की वजह से उन्हें मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है। लेकिन जिस रोल ने आमिर को सफलता के नए मुकाम पर पहुंचाया वह पहले शाहरुख को ऑफर हुआ था। हालांकि शाहरुख के मना करने के बाद यह फिल्म आमिर खान को मिली और इस फिल्म ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ।