LG Uplus ने तैयार किया बिना SIM वाला मोबाइल, सस्ता भी होगा

0

दक्षिण कोरिया के तीसरे बड़े मोबाइल कैरियर एलजी यूप्लस LG Uplus ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जिससे अब मोबाइल फोन में सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल (SIM) कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। LG Uplus ने यह तकनीक अपने ग्लोबल पार्टनर्स के साथ एडवांस्ड सेलुलर मॉड्यूल तकनीक विकसित की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LG Uplus ने इजराइल की सेलुलर चिपसेट बनाने वाली कंपनी Sony Semicinductor, लोकल कम्युनिकेशन मॉड्यूल मेकर एनटीमोर और जर्मन डिजिटल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर गिसेक डेवरिएंट की मदद से वेरिफाइड इंटीग्रेटेड यूनिवर्सल इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड (iUICC) सॉल्यूशंस विकसित किया है।

SIM कार्ड यूजर की पर्सनल जानकारियों को स्टोर करता है और मोबाइल कैरियर का उसके प्लांस और सर्विस को पहचानने में मदद करता है। iUICC तकनीक में SIM का काम एक कम्युनिकेशन चिप करेगी जो voice और data कनेक्शन को सर्विस मुहैया कराएगी। इस तकनीक की वजह से मोबाइल निर्माताओं को छोटे मोबाइल बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि इसमें SIM कार्ड के लिए अलग से जगह नहीं लगेगी। इसकी वजह से कंपनियों को इस मोबाइल की लागत कम करने में भी मदद मिलेगी। LG Uplus ने कहा कि अभी उसकी योजना iUICC तकनीक को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) विशेषकर ट्रैकिंग डिवाइस और आउटडोर निरीक्षण डिवाइस में लागू करने की रहेगी।

एलजी यूप्लस ने Qualcomm से जोड़ा नाता:

एलजी यूप्लस ने मंगलवार को कहा कि उसने 5G आधारित संवर्धित वास्तविकता (AR) और आभासी वास्तविकता (UR) सामग्री को विकसित करने के लिए ग्लोबल दूरसंचार ऑपरेटर्स, कंटेंट डेवलपर्स और चिपमेकर Qualcomm के साथ गठबंधन किया है। ग्लोबल एक्सआर कंटेंट टेल्को अलायंस 5G आधारित विस्तारित रियलिटी सामग्री (XR) विकसित करने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here