नई दिल्ली Tokyo Paralympics। टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद 5 सिंतबर से Paralympics खेल भी शुरू होने वाले हैं और इसमें शामिल होने के लिए भारतीय पैराओलिंपिक दल भी रवाना होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि टोक्यो पैरालिंपिक खेल की शुरुआत 24 अगस्त से होने वाली है और ये पैरालिंपिक खेल 5 सितंबर तक जारी रहेंगे।
PM मोदी ने ओलिंपिक खिलाड़ियों का बढ़ाया लगातार उत्साह
ओलिंपिक खेलों के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने देश के खिलाड़ियों का उत्साह लगातार बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की थी और उनके सम्मान में ताली बजाई थी। स्वंतत्रता दिवस पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ने ओलिंपिक खिलाड़ियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया था मनपंसद चूरमा
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को उनका मनपसंद चूरमा खिलाया था। इसके अलावा पीवी सिंधु को भी आइक्रीम खिलाई। गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए रवाना होने से पहले बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि जब आप भारत लौटेंगी तो आपको मैं आइसक्रीम जरूर खिलाऊंगा।