Make in India: मेक इन इंडिया की बढ़ती धमक… ऐपल के बाद ब्रिटेन की यह दिग्गज कंपनी भी भारत में बनाएगी फोन

0

मेक इन इंडिया (Make in India) की धमक पर पूरी दुनिया में गूंजने लगी है। ऐपल (Apple) के बाद एक और दिग्गज कंपनी ने अपने स्मार्टफोन भारत में बनाने का फैसला लिया है। ब्रिटेन के कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड नथिंग (Nothing) ने अपने आने वाले स्मार्टफोन फोन (2) को भारत में बनाने की घोषणा की है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें पर्यावरण का काफी ध्यान रखा गया है। फोन (1) की तुलना में इसमें तीन गुना ज्यादा रिसाइकल्ड यानी बायो-बेस्ड पार्ट्स होंगे। इसकी अनबॉक्सिंग पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगी। इसके फाइनल एसेंबली प्लांट्स पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेंगे। साथ ही इसका फ्रेम 100 परसेंट रिसाइकल्ड एल्यूमीनियम से बना होगा।

नथिंग इंडिया के वीपी और जीएम मनु शर्मा ने कहा कि कंपनी के स्मार्टफोन अपने आइकॉनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे डिजाइन्स के लिए हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेसेज और प्रीसिशन इंजीनियरिंग की जरूरत होती है। भारत के पास इसकी क्षमता है। उन्होंने कहा कि भारत में स्मार्टफोन बनाने का हमारा फैसला स्थानीय ग्राहकों और उनकी डिमांड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि फोन (2) को भारत में बनाया जाएगा। एक यंग ब्रांड होने के नाते हमने हमेशा अर्थ-फर्स्ट अप्रोच को प्राथमिकता दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here