नई दिल्ली : देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है, गंभीर संकट के बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल और इससे अधिक की उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड के बीच बड़ी संख्या में लोग इस घातक संक्रामक रोग की वजह से जान गंवा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी पैदा हो गई है…
PM’s Mann ki Baat Updates-
- पीएम मोदी ने कोरोना को मात देने वाली एक लड़की प्रीति वर्मा से बात की उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- और सर इन दिनों में ना, सबसे बड़ी बात में बोलना चाहूंगी घबराना तो बिलकुल नहीं है। बहुत mentally strong करना है जिसके लिए मुझे योगा ने बहुत ज्यादा, breathing exercise करती थी अच्छा लगता था उसको करने से मुझे। मैंने बहुत सारा fluid लिया, मैंने steam लिया, gargle किया और hot water लिया। मैंने दिन भर में इन सब चीज़ों को ही अपने जीवन में लेती आई daily। सर मैंने medication के साथ-साथ ना मैंने, योगा, आयुर्वेदिक, और, मैं ये सब start किया और साथ में ना, मैंने, काढ़ा भी लेना शुरू कर दिया था, Immunity boost करने के लिए । काढ़ा अभी भी ले रही हूँ और अपनी immunity boost रखने के लिए मैं अच्छा healthy food खा रही हूँ अभी…
- “मेरे साथ अभी ऐसे ही एक सज्जन हैं – श्रीमान प्रेम वर्मा जी, जो कि एक Ambulance Driver हैं, जैसा कि इनके नाम से ही पता चलता है। प्रेम वर्मा जी अपने काम को, अपने कर्तव्य को, पूरे प्रेम और लगन से करते हैं। आइये ! उनसे बात करते हैं..”










































