MBA का टूटा सपना, बाहर जाने पर लगा बैन तो फैमिली बिजनेस से जुड़ी सोनम रघुवंशी, ऐसी थी उसकी ‘सीक्रेट लाइफ’

0

इंदौर: हनीमून कांड की वजह से सोनम रघुवंशी चर्चा में है। वह कभी एमबीए करने का सपना देखती थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनम पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस साजिश में राज कुशवाह नामक व्यक्ति ने उसकी मदद की। पुलिस के अनुसार, राज कुशवाहा परिवार के प्लाईवुड व्यवसाय में बिलिंग और अकाउंट का काम देखता था। मेघालय में राजा के साथ गए उनके बड़े भाई विपिन को गोविंद और राज के बीच लगातार हो रही बातचीत पर शक हुआ था। जांचकर्ताओं का कहना है कि राज ने परदे के पीछे से पूरी योजना बनाई थी। उसने अपने तीन बचपन के दोस्तों को हत्या करने के लिए मेघालय भेजा था। परिवार के सदस्यों का कहना है कि राज ने उनके साथ विश्वासघात किया।

परिवार ने बाहर काम करने से कर दिया मना

सोनम रघुवंशी ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था। वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही थी। लेकिन, परिवार ने उसे बाहर काम करने से मना कर दिया। इसलिए उसने अपने भाई गोविंद के साथ प्लाईवुड के कारोबार में मदद करना शुरू कर दिया। यहीं पर सोनम की मुलाकात राज कुशवाह से हुई।

राज ने साजिश में मदद की

राज पर आरोप है कि उसने सोनम के पति की हत्या की साजिश रचने में उसकी मदद की। राज परिवार के कारोबार में बिलिंग और अकाउंट का काम देखता था। पुलिस का कहना है कि राज शांत स्वभाव का दिखता था, लेकिन उसके अंदर खतरनाक इरादे छिपे हुए थे।


राजा के भाई विपिन को हुआ था शक

राजा के बड़े भाई विपिन भी सोनम के भाई गोविंद के साथ मेघालय गए थे। विपिन को गोविंद और राज के बीच लगातार हो रही बातचीत पर शक हुआ। विपिन ने बताया कि गोविंद बार-बार कह रहा था कि मैंने सब कुछ तुम्हारे ऊपर छोड़ दिया है, कृपया मेरे शिलांग में रहने के दौरान कारोबार संभाल लेना। विपिन ने आगे कहा कि अब मुझे लगता है कि गोविंद को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि राज भी इसमें शामिल है। हममें से किसी को भी नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here