नई दिल्लीः इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली के लिए इस बार आईपीएल नीलामी शानदार साबित हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोइन अली को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था लेकिन अब जब नीलामी हुई तो मोइन अली ने लंबी छलांग लगा दी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी-भरकम रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने लंबी टक्कर के बाद 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद एक अच्छे ऑलराउंडर की दरकार थी और इंग्लैंड के मोइन अली का हाल का प्रदर्शन देखते हुए सीएसके ने मोइन अली को खरीदने का फैसला किया।