मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 लोकसभा सीटों इंदौर, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। यह एमपी में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है और इसके बाद आगामी 4 जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। एमपी में शुरुआती दो चरणो में कम वोटिंग देखने को मिली थी, जिसे लेकर निर्वाचन आयोग से लेकर सियासी दलों तक सभी में चिंता की लहर थी। फिर तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में सुधार देखने को मिला था । अंतिम चरण में भरपूर वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कई नवाचार भी किए हैं।
ता दें, कि लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसे लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चौथे चरण में 74 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है।










































