MP Budget 2024: एमपी के बजट में युवाओं और किसानों को बड़ी सौगातें, मोहन सरकार ने खोला खजाना

0

एमपी सरकार अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत कर रही है। इस बजट के 3 लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। मोहन सरकार के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हैँ। इस बीच विपक्ष के नेता विधान सभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद भी वित्त मंत्री लगातार बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बजट में युवाओं और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है।

युवाओं को सौगातें

इस बजट में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों के विकास के लिए 1427 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा युवाओं के ध्यान में रखते हुए खेल और युवा कल्याण के लिए 586 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही मध्य प्रदेश में 22 नए आईटीआई खोले जाएंगे जिससे पांच हजार सीटें बढ़ जाएंगी। इससे प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को फायदा होगा।

किसानों को सौगातें

एमपी के डेप्यूटी सीएम जगदीश देवड़ा ने आगे बताया कि किसानों के लिए भी कई सौगातें दी गई हैं। जिनमें डेयरी दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ ही गौशालाओं के लिए भी 250 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है।

फसल बीमा योजना के लिए 3000 करोड़

वित्त मंत्री ने कांग्रेस के हंगामें के बीच किसानों के बड़ी खुशखबरी दी है। इसके लिए फसल बीमा के लिए 3 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही 30 करोड़ रुपयों का आवंटन मिट्टी के संरक्षण के लिए किया गया है। इससे मध्य प्रदेश के लाखों करोड़ों किसानो को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here