Nazara Technologies Share : क्यों सरपट भाग रहा गेमिंग कंपनी नजारा का शेयर? बनाया नया 52 वीक हाई लेवल

0

गेमिंग और मीडिया फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर (Nazara Technologies Share) में सोमवार को बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार दोपहर कंपनी का शेयर 9.70 फीसदी या 73.65 रुपये की बढ़त के साथ 832.85 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में इस शेयर ने आज 853.80 रुपये के साथ नया 52 वीक हाई लेवल भी बनाया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 5,502.71 करोड़ पर पहुंच गया है।

क्यों भाग रहा शेयर?

नजारा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) से एक इक्विटी शेयर इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी ने कहा कि वह कामथ को 714 रुपये के भाव से शेयर जारी कर रही है। इसके बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। 10 जुलाई को नजारा के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के जरिए 750 करोड़ रुपये तक धन जुटाने को मंजूरी दी थी।

निखिल कामथ ने क्या कहा?

कामथ ने एक बयान में कहा, ‘भारत में गेमिंग आने वाले वर्षों में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है। नजारा ने एक अच्छी तरह से विविध, लाभदायक गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया है, जो आने वाले वर्षों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से अनुकूल है। हम नितीश और उनकी टीम को नजारा की ग्रोथ के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सपोर्ट करने के लिए तत्पर हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here