NCP कोर कमेटी ने नामंजूर किया शरद पवार का इस्तीफा

0

शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान क्या किया, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई। इस बीच, शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक मुंबई में हुई जहां उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। सभी की नजर पवार से ज्यादा उनके भतीजे अजित पवार पर टिकी है।

इस्तीफा नामंजूर, आगे क्या होगा

एनसीपी में नेतृत्व का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। गेंद शरद पवार के पाले में हैं। यदि वे इस्तीफा देने पर अड़े रहते हैं तो सवाल बना रहेगा कि अगले अध्यक्ष कौन। गुरुवार को जब कमेटी की बैठक हो रही थी, तब भारी संख्या में कार्यकर्ता पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। एक कार्यकर्ता ने तो खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे जैसे-तैसे बचाया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here