ड्रग स्कैंडल की जांच में पुलिसकर्मी के बेटे की संलिप्तता निकली है। वह देह व्यापार,मानव तस्करी और एमडीएमए सप्लाय करने वाले सागर जैन उर्फ सैंडो की कॉलोनी में ही ड्रग का नेटवर्क संचालित कर रहा था। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने उसको एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल के आधार पर पैडलर और सप्लायर की जांच की जा रही है।
परदेशीपुरा थाना पुलिस टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम विमल बैरागी निवासी गुलाबबाग कॉलोनी है। आरोपित को क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। विमल के पिता लक्ष्मीनारायण शाजापुर में हैड कांस्टेबल हैं।
इसके पहले भी पुलिसकर्मी का भाई देह व्यापार में धरायाअफसरों को यह भी आशंका है कि विमल पिता की आड़ में शहर में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहा था। पुलिस उसके साथी, रिश्तेदार और मोबाइल की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व एसआइटी ने पुलिस वाले के भाई प्रमोद मोटा को मानव तस्करी और देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था
मंदसौर-निंबाहेड़ा में गुप्त जांच कर रही पुलिस
ड्रग मामले की जांच कर रही एसआइटी और क्राइम ब्रांच निंबाहेड़ा, मंदसौर, प्रतापगढ़, ताल व रतलाम में छानबीन कर रही है। गैंगस्टर फिरोज लाला का नाम सामने आने के बाद अफसर सकते में हैं। पुलिस को यह भी शक है कि लाला ड्रग के साथ-साथ हथियार भी सप्लाय कर सकता है। आरोपित सरदार खान से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। सरदार मुंबई में भी ड्रग सप्लाय के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।